Har din kuch naya sikhe

Learn Something New Every Day.

On this blog, you will get complete information about Blogging, SEO, Internet, Life Success, Business Tips and Technology in Hindi.

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line

जबरदस्त एटीट्यूड शायरी

अगर आप एटीट्यूड शायरी की खोज कर रहे है या किसी दोस्तो , GF , BF , Attitude shayari भेजना चाहते है तो आज में आपके 100+ बेस्ट एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं जो आपके लिए खाश होने वाला है क्योंकि ये जितने भी शायरी लिखी गई है वो सब नया शायरी है । 


single boy attitude shayari



जवाब देना तो हमे भी आता हैं 

लेकिन आप उस काबिल नहीं|

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line


रेस वो लोग करते है,

जिसे अपनि किस्मत आजमानि हो,

हम तो वो खिलाडी है,

जो अपनि किस्मत के साथ खेलते है|


दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,

क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते|

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line


भाड़ में जाए ऐसी मोहब्बत,

जिसमे वो प्यार मुझसे करें,

और शादी किसी और से करें|


क्या करोगे अब मेरे पास आकर. खो दिया है

तुमने,मुझे बार-बार आज़मा कर…


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,

बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं|

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line


अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है

लाड़ले,हम परछाई देख कर गुरुर नही करते|


आज से हम बदलेंगे अंदाज़-ए-ज़िन्दगी,

राब्ता सबसे होगा वास्ता किसी से नहीं|


अकेले खड़े होने का साहस रखो

दुनिया ज्ञान देती है साथ नही


अपनी इसी अदा पर थोडा गुरूर करता हूँ!

मोहब्बत हो या नफरत भरपूर करता हूँ..!


हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं

नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं


हम तो आईना हैं आईना ही रहेंगे,

फ़िक्र वो करें...जिनके चेहरे पर कुछ और

दिल में कुछ और है|


भाड़ में जाये जुल्फे तेरी

अपने भी बाल मस्त है


बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है

जो मेरी हस्ती में रहती है,


बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है

वो अपनी मस्ती में रहती है|


मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई

और याद रखना घायल तू भी होगा…



single boy attitude shayari 2 line


डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं,

अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं,


हम जहाँ कहीं भी रहते हैं...

अपनी दरियादिली दिखा देते हैं


लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना 

की समंदर मे लहरें नहीं है

हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे. 

बस उठने की अभी ठानी नही है.


अगर जिद है उसे पाने को

तो हिम्मत रख पैसा कमाने की!


शरीफो की शराफत और हमारा कमीनापन

किसी को अच्छा नहीं लगता


जी जान लगा दो कमाने में

पैसा बहुत जरूरी है जमाने में!


ज़िन्दगी से हम अपनी ..

कुछ उद्धार नहीं लेते ,


कफ़न भी लेते है ..

तो अपनी ज़िन्दगी देकर


लोग मजाक बनाते रह गएं

तेरे भाई ने माहौल बना दिया!!!


स्कूल में सबसे पीछे था मैं

आज सब मेरे पीछे है.


जो शौक सब पालते हैं

वो हम नहीं पालते

और जो शौक हम पालते हैं

वो सबके बस की बात नहीं I

single boy attitude shayari in hindi

मैं ऐसी आदत नही लगाता जो

मेरी कमजोरी बन जाये!!


औकात की बात मत कर ऐ दोस्त

लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा

मेरी आँखों से डरते है|


ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ

खुश रहना है तो पैसा कमाओ


जिसको जो कहना है कहने दो,

अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है,

और वक्त सबका आता है|


बस तुम खरगोश पर ध्यान देना…

कछुआ सिर्फ किताबों में जीतता है!


हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,

खानदान जिनके नेक नही ,

और बाप जिनके एक नही…


मशहूर होने का शोक नहीं मुझे

बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है..


हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,

खानदान जिनके नेक नही ,

और बाप जिनके एक नही…


बुरा ही सही पर कुछ लोग

मेरे बारे में सोचते बहुत हैं!


हम जब चलते हैं,

तो सबकुछ रुक जाता है,

क्योंकि हमारी दृढ़ता हमें अपूर्व बनाती है|


सुन बेटा गलतफहमी निकाल दो

अपने दिल से शरीफ सिर्फ चेहरा है हम नही..!!


तुम अपनी औकात दिखा चुकी हो

अब वापस मत आना मुझे गवा चुकी हो..!!

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line


सुन बेटा शेर अकेला ही काफी है

इस जमाने में राज करने के लिये..!!


उखाड़ने की बात करेगा तो बेटा सुन

उखाड़ूँगा बाद में फाड़ूँगा पहले..!!


सुन बेटा हमारी दहशत दुश्मनो के

आंखों में ही नही बल्कि दिल में भी है..!!


कर्म धर्म मैं नहीं जानता

जो मेरे उंगली करेगा

उसे मैं रुलाकर तोडूंगा..!!


हमारी हैसियत इतनी सी है जनाब

हम दोस्तो को दिल में

ओर दुश्मनों को दिमाग में रखते है..!!


फ्री में हम कुछ चीज़ लेते नहीं

और अपनी चीज को फ्री में किसी को देते नहीं..!!


सूखे पत्ते की तरह है हम

उंगली की तो जलाकर राख कर देगे..!!


तेरी औकात मेरे जूते की धूल

बादशाह है हम यहां के यह मत भूल..!!


सुन बेटा जिन्हे हम जहर लगते है

वो हमें कौन से शहद लगते है..!!


बात करना हमारे सामने होश में

वरना जितना जोश है

सब धरा का धरा रह जायेगा..!!


एटीट्यूड की बात मत कर पगली

जितने तेरे खर्चे है

उतने तो मेरे स्टाइल के चर्चे है..!!


उखाड़ने की बात मत ही करना साहब

हम अपनी पर आ गए

तो कयामत आ जाएगी..!!


दुनिया जाये भाड़ में

अब जिंदगी जिएंगे अपने आड़ में..!!

दहशत तो गुंडो की होती है

हम तो वो राजा हैं

जो गुंडो पर भी राज करना जानते हैं..!!


सुन बेटा अब ना कोई पेशी होगी

ना कोई गवाह होगा

बेईमानी करने वालो

का सीधा हिसाब होगा..!!


बच्चे दूर रहे हमारे ग्रुप में

दिलेरों का दाखिला होता है

और कतार में तो कुत्ते आते हैं

शेरों का तो काफिला होता है..!!


रिजल्ट कुछ भी हो जनाब लेकिन

तबाही गद्दारो की अच्छी तरह से करेगे..!!


जनाब देख ली दुनिया की यारी

बस मतलब से याद करते है

सब यहां बारी-बारी.!!

alone single boy attitude shayari

जितना तेरे एटीट्यूड का SHOW OFF है

ना छोटे उससे ज्यादा

तो मेरी खामोशी का खौफ है..!!


किसी के हाथ में इतनी पकड़ नहीं

जो हमारी अकड़ तोड़ सके

हम नवाब थे और नवाब ही रहेंगे..!!


हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब

हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है..!!

single boy attitude shayari/Single Boy Attitude Shayari 2 line

 

निस्कर्ष।


boy , एटीट्यूड शायरी love , हिंदी एटीट्यूड शायरी , गर्ल्स एटीट्यूड शायरी , किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी boy , इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी , एटीट्यूड शायरी स्टेटस पढ़ने को मिलेगा अगर आपको हमारी वेबसाइट पसंद आती है तो लोगों के साथ शेयर करें।

0 Comments