Har din kuch naya sikhe

Learn Something New Every Day.

On this blog, you will get complete information about Blogging, SEO, Internet, Life Success, Business Tips and Technology in Hindi.

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi

 रक्षा बंधन पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस वर्ष 9 अगस्त, शनिवार यानी सावन महीने के अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर आप अपनी बहन या भाई को यह शायरी शेयर कर सकते हैं।

शनिवार, 9 अगस्त को इस साल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत भी हो रहा है। रक्षाबंधन को 'राखी' भी कहा जाता है, जो भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं 


रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi


आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी।

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi


दुआ मैं रब से मांगती हूं,

और पूरी करता है भाई,

यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।


बहनें होती हैं प्यारी बातें,

करती है निराली,

खुशियां देती है बहुत सारी,

जब पास नहीं होती है

तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।


भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।


आज दिन बहुत खास है,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है।

उसके सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन in hindi in English


राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है !


याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

हैप्पी रक्षाबंधन !

यहां भी पढ़ें। भाई बहन के लिए 2 लाइन शायरी।

भाई के लिए मजेदार शायरी


भाई-बहन का पर्व


चंदन का टीका और रेशम का धागा,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।

भाई की उम्मीद और बहन का प्यार

मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।


साथ पले और साथ बड़े हुए

खूब मिला बचपन में प्यार

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया

राखी का त्योहार !




रक्षाबंधन शायरी दो लाइन


चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार !

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन


मेरी प्यारी बहना

मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है

मेरे जीवन का कोना-कोना

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।


अनोखा भी है,निराला भी

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!


रक्षाबंधन शायरी दो लाइन bhai ke liye



भाई बहन के प्यार का बंधन है

इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान !

हैप्पी रक्षाबंधन !

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन


राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है !

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

रक्षाबंधन शायरी दो लाइन

याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

हैप्पी रक्षाबंधन !


साथ पले और साथ बड़े हुए

खूब मिला बचपन में प्यार

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया

राखी का त्योहार !

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !


चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार !

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !


मेरी प्यारी बहना

मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है

मेरे जीवन का कोना-कोना

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !


अनोखा भी है,निराला भी

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !


निस्कर्ष।

दोस्तों कल बहुत ही बढ़िया दिन है। क्यों की भाई बहन का पवित्र रिश्ता का दिन है। उस दिन भाई बहन काफी ज्यादा खुश रहते हैं। सोमवार, 19 अगस्त को इस साल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार के साथ ही सावन महीने का अंत भी हो रहा है। रक्षाबंधन को 'राखी' भी कहा जाता है, जो भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं इस लिए लोग भाई बहन को शायरी भेजने के लिए शायरी ढूंढते है। इस लिए में आपलोग के बीच में कुछ शायरी लेकर आया हूं।मुझे उम्मीद है कि यह शायरी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा धन्यवाद।


0 Comments