जन्मदिन की शायरी प्यार भरी जन्मदिन की बधाई देने का बेहतरीन तरीका ये हो सकता है कि अपने करीबियों को सरप्राइज दिया जाए। उन्हें ऐसा कोई गिफ्ट दे दिया जाए
लेकिन पसंद आने की बात करें जो एक बात सामने वाले के दिल को छू जाएगी वो हैं आपकी भावनाएं, जिन्हें आप शायरी के रूप में उनके सामने रख सकते हैं। ये शायरी आपको ढूंढनी नहीं हैं बल्कि आपके लिए हम ये ढूंढ लाएं हैं। 99+ शायरी जो जन्मदिन पर किसी का भी दिल जीत लें, यहां रहीं-
जन्मदिन की शायरी प्यार भरी
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको, आने वाला कल लाए आपके लिये खुशियां हज़ार और वो खुशियां मुबारक हो आपको
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समां आपको, बहुत ही नायाब लग रहा है यह जहां, आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए ये संदेश, आपके जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां
फूलों की वादियों में बसेरा हो आप का तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक हो
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,आपको कोई कभी रुला ना पाए,खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए,जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुशियों से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो जिस तरफ पड़े आपके कदम वहां पर फूलों की बरसात हो
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूं,अपने दोस्त को क्या तोहफा दूं,कोई अच्छा सा फूल होता तो जरुर मंगवाता माली से, जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूं
तोहफा में आपको आज मेरा दिल देता हूं, हसीन ये मौका आज नहीं गवाना चाहता हूं,प्यार, मोहब्बत आपसे ही करता हूं, और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम कि तेरी हर दुआ, हर ख्वा
आज ही के दिन, एक चांद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था
चांद चांदनी लेकर आया है,चिड़ियों ने गाना, गाया है,फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है
गर्लफ्रेंड का जन्मदिन है तो चिड़िया क्या आपका दिल भी गाना गाएगा।
बर्थडे शायरी 2 लाइन love
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी न हों जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी न आए,आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
आपसे वो सिर्फ दुआएं ही ले सकती हैं, तो उन्हें आप वही दीजिए। बाकी आपका सब कुछ है तो उन्हीं का
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार
बर्थडे शायरी 2 लाइन love
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच, खिलते रहे आप लाखों के बीच,रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
नई रोशनी, नया सवेरा, हर दिन लेकर आए खुशियों का फेरा,जन्मदिन पर आपके हमारी तो यही दुआ है,भर जाए आपका घर सुख समृद्धि से, जन्मदिन की बधाई हो।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो, हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे
दिल को धड़काने से पहले, दोस्त को दोस्ती से पहले,प्यार को मोहब्बत से पहले,ख़ुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले जन्मदिन मुबारक
इस जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड से बता दीजिए कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।
ये वाली शायरी कहकर उन्हें बता दीजिए कि आने वाले सालों में आप उनको खूब सारी खुशियां देने वाले हैं।
निस्कर्ष। जन्मदिन की शायरी प्यार भरी
दोस्तों आज हम आपको यह जानकारी शेयर क्या हूं। जन्मदिन की शायरी प्यार भरी ,यदि आप किसी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो आपको यह शायरी के माध्यम से भी उनके पास शेयर कर सकते हैं।तो दोस्तों आज हम उम्मीद करते हैं की आज का यह जानकारी काफ़ी पसंद आया होगा ,धन्यवाद
0 Comments