Har din kuch naya sikhe

Learn Something New Every Day.

On this blog, you will get complete information about Blogging, SEO, Internet, Life Success, Business Tips and Technology in Hindi.

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line / bewafashayaris

 बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 line वह अगर हमें धोखा दे देता है तो हम उसे बेवफा बोलते हैं। वह हमसे बेवफाई कर लेता है यह शायरियां उन सभी व्यक्तियों को बहुत ज्यादा पसंद आती है जिन्होंने अपनी जिंदगी में किसी न किसी से धोखा खाया है। वह जिसे सच्चा प्यार करते थे वह उन्हें छोड़कर किसी और से प्यार करने लग जाता है बेवफाई वाली शायरियां पढ़ने को मिलेगी। एस आइडिया हमने अपने जीवन के अनुसार लिखी है हमें भी किसी ने छोड़ दिया था वह वह भी बेवफा हो गई थी।

बेवफ़ा शहरी भेजकर उन्हे यह एहसास दिला सकते है की उन्होंने जिसके साथ दगा की वो उनके लिए आज भी वैसे ही है जैसे पहले थे, अक्सर प्यार में सबसे ज्यादा Bewafai होती है और यही प्यार किसी तीसरे के आने पर काफी ज्यादा दुःख भी देता है (तीसरे से हमारा मtलब आपके प्यार का भी प्यार) इस दुख को कम करने के लिए आप हमारी बेवफा शायरी पढ़ सकते है.

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,

शुक्र है की यार ही बेवफा निकला। 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line / bewafashayaris


 अब कोई उम्मीद नहीं बची दिल में,

तुम तो बस एक बेवफ़ा ही निकले।


जिनकी चैन से गुजरतीं हो रातें

वो हमसे बात क्या करेंगे

जिनके हो हजारो चाहने वाले

वो भला हमें याद क्या करेंगे। 


जनाजा मेरा उठ रहा था,

तकलीफ थी उसको आने में,

बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,

और कितनी देर है इसको दफनाने में।


जब से तुम्हारी बेवफ़ाई मिली,

दिल ने अपना सहारा खो दिया।

प्यार करके हमें तुमने धोखा दिया,

वादा किया था, पर सच्चाई छोड़ दी।


जब दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,

तब भी मुझे विश्वास नहीं हुआ। 

लेकिन आज मेने खुद ही देख लिया। 


उसे नहीं रंगा मैंने अपने रंग में। 

क्योंकि वह पल पल में रंग बदलती है। 


इश्क़ था हमे जो हमनें कर लिया।

उसे हमसे नही था जो उस ने किसी और से कर लिया। 


कैसे बुरा कह दूं 

तेरी बेवफाई को।

क्योंकि किसी ने मुझे कुछ न दिया 

पर चलो बेवफाई ने दर्द तो दिया। 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line / bewafashayaris


किसी की वाली अलग नही होती

सभी एक न एक दिन बेवफा होई जाती है। 

 

वही छीन लेती है मुस्कान चेहरे की,

जिसे आप जान कहकर बुलाते हो। 

 

इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,

हम ने प्यार तो सच्चा किया था। 

 

 

दिल से दिल्लगी करके बैठे

एक बेवफा से सच्चा प्यार कर बैठे। 

 

 

कितनी अहमियत है मेरी

यह उसे बिछड़ने के बाद पता चला। 


बचा नही पाया खुदको मैं,

तुम्हारी बेवफाई के दर्द से। 


उनकी बेवफाई भी बड़ी दिलकश है यारों। 

वह बेवफा निकले और हम वफादार। 

 

 

अब मेरी जिंदगी मैं बचा क्या है

सब कुछ तो वह बेवफा ले गई। 

 

मेरा जनाजा अभी मत उठाओ,,✍️

पहले कोई उस बेवफा को भी भुलाओ 


एक तुम हो जो चाहकर भी 

मेरी ना हो सकी। 

 

जब मन किया दिल दुखाया है। 

उस बेवफा ने हमे बहुत रूलाया है। 

 


आशिक थे इश्क करके बैठे

एक बेवफा से सच्चा इश्क कर बैठे। 


सिमट गया मेरा प्यार भी चंद 

अल्फ़ाज़ों में…

जब उस ने कहा की अब भूल 

जाओ मुझे। 

 

 

इश्क़_बेशकीमती_था_मेरा…

लोग हीं #बाजारू निकले…🙂


क्यू मुझ से हो तुम खफा खफा

क्या तुम भी होने वाली हो बेवफा 


मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा

बीना आवाज़ किए दिल तोड़ गई हमारा। 

यह भी पढ़े।

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी 2 लाइन


 दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

 

खतरनाक बेवफाई शायरी

 

Bewafa Shayari 2 line

जब बदलना था,

तो मुझे चाहा क्यूं था।💔

जब में अकेला ही खुस था 

तो अपना दीवाना बनाया क्यों था। 


इश्क़ तो उसे किसी और से था

मेरे तो सिर्फ वह मजे लेती थी। 


कोई और इल्जाम हो तो वो भी देते जाओ!

तुम बेवफा हो बेवफाई का नाम लेते जाओ। 

 

 

तुम इस कदर दुर चले गए

हम कभी आ ना सके 

साथ में हमारा दिल भी ले गए। 


बीना कुछ सोचे समझे किसी से इश्क कर बैठे। 

बेवफाई के जख्म ले कर बैठ गए

 

बड़ा ही जानलेवा था वो इश्क़ जनाब

जो मुझे उस से हुआ था। 


सबसे अच्छी Bewafa Shayari कौनसी है?

बेवफा किसे कहा जाता है?

क्या बेवफा होना मजबूरी है?


जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है,

भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है…!!


वो भी बदल गई जो कहती थी,

मैं सबके जैसी नही हू..!!!


दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,

बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं..!!!



Bewafa Shayari

खुलकर रोने की भी आजादी ना मिली,

खुश रहने का इतना दबाव था हम्पर..!!!


दो आंखो में दो ही आसू,

एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर..!!!


मेरे पास तो सिर्फ तेरी फोटो है,

खुशनसीब तो वो है जिसके पास तू है..!!!


तुम खफा होकर देख लो,

लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे..!!!


मत करना इश्क, बहुत झमेले है,

हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है..!!!


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line / bewafashayaris


होठों पर हसी, आंखो में नमी है,

हर सांस कहती है बस तेरी कमी है..!!!


बिछड़ने की जल्दी थी उसे,

और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए..!!!


इस पार हु या उस पार हु,

संभला हुआ हु या तार तार हू,

कुछ भी कहा नहीं जा सकता,

किसी काम का हु या बेकार हु..!!!


वो हर बार खतम होती रही,

मैं फिर भी पिता रहा,

वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा..!!!


आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,

लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हू मैं..!!!


कैसे जिएंगे ऐसे ही कबतक,

तुम बदल गए, हमे भी बदल दो..!!!


यूं तो जख्मों का आदि हूं मैं,

पर तूने जो वार किया कबीले तारीफ था..!!!


मैं अपनी कहानी में तुम्हे,

अपनी जिंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा..!!!


पहले हम लोगो से मिलते नही थे,

फिर हम लोगो में मिलकर रह गए..!!!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line / bewafashayaris


किसी में इतना उलझ गया हु मै,

के अब खुद को ढूंढ पाना मुस्किल है..!!!


बदलते तो सिर्फ प्रेमी है,

प्रेम तो हमेशा प्रेम रहता है..!!!


हमदर्दियां ज़हर हैं मेरे लिए,

मुझे उजाड़ा है इन्ही हमदर्दियों ने..!!!


कुछ बाते और कुछ यादें,

अक्सर नींद उड़ा देती है..!!!


इश्क भी एक अजीब बीमारी है,

ज़िन्दगी हमारी है, पर तलब तुम्हारी है..!!!


वफा करने वाला बरबाद हो गया,

ओ बेवफाई करने वाले तू आबाद रहे..!!!


कुछ वक्त खामोश रहकर भी देख लिया हमने,

लोग हाल नही पूछते, सीधा भुला देते है..!!!


2 Line Bewafa Shayari in Hindi

2 line Bewafa Shayari

तेरे आ

ने की क्या उम्मीद मगर,

कैसे केहदू की इंतजार नही…!!!


2 line Bewafa Shayari

रात क्या होती है हमसे पूछिए,

आप तो सोए सवेरा हो गया..!!!


शौक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या तुम हैरान करोगे,

तुम ही इस दिल में रहते हो, अपना ही घर वीरान करोगे..!!!


  निस्कर्ष।

दोस्तों मुझे आसा है। बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 line आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा। क्यों की यह बेवफाई के लिए और दिल को दर्द कम करने में सफल हो सकते हैं। दोस्तो यदि यह शायरी पढ़ कर आपको अच्छा लगा हो तो आप भी अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें ।


0 Comments