Har din kuch naya sikhe

Learn Something New Every Day.

On this blog, you will get complete information about Blogging, SEO, Internet, Life Success, Business Tips and Technology in Hindi.

1000+Best Romantic Love Shayari /रोमांटिक शायरी इन हिंदी 2025

 

romantic love shayari दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम 1000 प्लस रोमांटिक शायरी लेकर आया हूं यदि आप लोगों को शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो आज हम इस लख में सिर्फ रोमांटिक शायरी के बारे में बताया हूं। यदि आप किसी गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के पास भेजना चाहते हैं तो यह शायरी आपके लिए है यदि आपको यह रोमांटिक शायरी पसंद आया हो अपने दोस्तों के साथ भी भेजो और अपना कमेंट में राय जरुर दें। ताकि फिर हम इसटइप से शायरी लेकर आ सकूं। दोस्तों जब अच्छे और सुहाने मस्ती शायरी पढ़ने के लिए। इस टॉपिक को पूरा पढ़ें क्योंकि अंत में ही मज़ा आएगा।

romantic love shayari

अब ये रातें खूबसूरत होने लगी,

क्योंकि तुमसे मोहब्बत की बातें

शुरू होने लगी !

1000+Best romantic love shayari /रोमांटिक शायरी इन हिंदी 2025




दिल में तेरी चाहत

लबों पे तेरा नाम है

तू मोहब्बत कर या ना कर

मेरी जिंदगी तेरे नाम है.🌹❣️



हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता

क्या है, बस एक तुम मिले और

जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।

❤️😘💞🙈🌹🌹



बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी,

इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें,

नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,

अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.!


ठहर जा नजर में तू

जी भर के तुझे देख लूं

बीत जाए ना ये पल कहीं

इन पलों को में समेट लूं.❣️🌹



दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके

लिए, सोए तो ख़्वाब आपके, और

जगे तो खयाल आपके..!



रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,

मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,

बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,

निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम



हश्र ना पूछो मेरी धड़कनों का तुम जो

पास होती हो तो थम सी जाती हैं

और ना हो तो सुकून कहां पाती हैं❣️🌹



बेवजह हुआ इश्क़ तुमसे,

तो बेपरवाह हुए जमाने से,

बेजान था कबसे ये शहर मेरा,

ये रौनकें हैं, तेरे आ जाने से..💞



मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,

अब तुमसे,

हम खुद को भूल सकते हैं

पर तुम्हे नही !!

😇💞💞🌹🌹




तुझे देखने से मेरा चेहरा

कुछ यूं खिल जाता है

जैसे तेरे होने से मुझे

सबकुछ मिल जाता है.!!❣️🌹


one side love shayari



नजरों का क्या कसूर जो

दिल्लगी तुम से हो गई,

तुम हो ही इतने प्यारे

कि मोहब्ब्त तुमसे हो गई..!!

❤️💞💞🌹🌹



कुछ दौलत पे नाज करते हैं

तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं

हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है

इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।


निगाहों से तेरे दिल पर

पैगाम लिख दूं

तुम कहो तो अपनी रूह

तेरे नाम लिख दूं.❣️🌹


कितना आसान ये सफर होगा

जब तू मेरा हमसफर होगा।



आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही

मेरे जीने को वजह भी है



मेरे ख़ामोश होठों पर

मोहब्बत गुनगुनाती है

तू मेरी है.. मै तेरा हूं बस

यही आवाज़ आती है.!❣️🌹



अंजान बनकर मिले थे हम पर

आज देखो एक दूसरे की जान बन गए🌹



आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा

दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.!



धड़कने आज़ाद हैं

पहरे लगाकर देख लो..

प्यार छुपता ही नहीं

तुम छुपाकर देख लो..❣️🌹



जिंदगी जितनी भी हो

बस तुम्हारे साथ हो.🥰



बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहना

जिंदगी में ना सही

मगर जिंदगी बने रहना..


बताने की बात तो नही है

पर बताने दोगे क्या,

इश्क बेपनाह है तुमसे

मुझे हक जताने दोगे क्या.❣️🌹



खुशी हो या गम

हमेशा साथ रहेंगे हम.🥰



हमें हो गई है इश्क़ की

बीमारी सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी❣️


जितना प्यार है आपसे उससे और

ज्यादा पाने को जी चाहता है,

जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि

हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है


जहां तक तुम हो,

वही तक सफर है मेरा.🥰



प्यार में बस भरोसा होना चाहिए

शक तो पूरी दुनिया करती है।❣️



कोई पागल भी इतना पागल नही होगा,

कितना मैं तेरे लिए पागल हूं..❤️



ना लफ्जों में कहेंगे

ना इशारों में कहेंगे

हमें तुमसे बेइन्तहा “मोहब्बत” है

ये बात हम हजारों में कहेंगे।



इजहार-ए-इश्क करू या

पूछ लूं तबियत उनकी

ऐ दिल कोई तो बहाना

बता उनसे बात करने का।



यूँ ख्वाब बनकर,

नींदों में ना आया करो

समझदार बनो,

खुद आ जाया करो. 😝🙈



मेरे नाम को तुम्हारे नाम

का सहारा चाहिये ..!

समझ गये हो या कोई

और इशारा चाहिये ..!!❤️



कहाँ से लायी हो

इतनी प्यारी आंखे

जब भी देखता हूँ,

इसमे खो जाता हूँ।



सुनो न.

खूबसूरत हो तुम इसलिये

मोहब्बत नहीं है तुमसे,

मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत हो तुम..!



वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी

कहा ना अच्छे लगते हो तो, बस लगते 



जैसे जैसे राते ठंडी होती

जाएगी,

बाबू सोना की बातें गंदी

होती जाएगी..! 😜



छुपा कर रखती हैं वो हमारे

इश्क को मुझसे भी ज्यादा

शादीशुदा से मोहब्बत करने

का फायदा ये हुआ ।



होंगी हज़ार शिकायतें हमको तुमसे

पर उससे कहीं ज्यादा इश्क़ है तुमसे !



हमको ही क्यों देते हो

प्यार का इल्जाम जरा खुद से

भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!



तेरा चेहरा कितना सुहाना

लगता है,

तेरे आगे चांद भी पुराना

लगता है।💕



अरे ये कैसा सितम ढाने लगी हो

बीबी किसी और की हो

और मेरे सपने में आने लगी हो ।



कहाँ से लाऊँ वो लब्ज जो

सिर्फ तुझे सुनाई दे,

दुनियां देखे चांद को और मुझे

सिर्फ तू दिखाई दे..!



बातों बातों मे उसका

सिर्फ uffff बोलना

दिल ❤️ की धड़कन

बढ़ा देती है।



आपको नहीं पता कितनी

कीमती है आपकी हंसी ।

आपकी मुस्कान में ही

ढूंढता हूं मैं अपनी खुशी ।


2 line love shayari in hindi 




अंदाजा मेरी मोहब्बत का

सब लगा लेते हैं,

जब तुम्हारा नाम सुनकर

हम मुस्कुरा देते हैं।



ना दिन, ना रात

ना नींद, ना ख्वाब

जानू अब तो बस आप ही

आप…🌹



मोहब्बत का कोई इरादा

तो नही था…!!

ऐ दिलनशीं… देखी जो तेरी अदा

तो नीयत बदल गई…!!


जब तुम्हे मेरा ख्याल

आए तो,

बस तुम अपना

ख्याल रखना।



मोहब्बत में उनकी कुछ

इस तरह बंधे है हम,

वो साथ दें न दें हम

कभी अकेले नहीं होते।



साड़ी में उनकी एक झलक

क्या देखी,

इन आँखों ने पलक झपकना

ही बंद कर दिया..!



उसके मांग में सिंदूर है

तो क्या हुआ

मेरी जिंदगी की पहली

मालकिन है वो..!



उसने तोहफ़े में पायल कबूल

कर लिया.

अब वो चलेगी तो मेरा इश्क़

गूंजेगा ।


चेहरे पर अलग खुशी है,

दिल है मेरा दुनिया से जुदा

इस बार बंगालन पे दिल

आया है वो भी है शादीशुदा ।



एक साँस भी पुरी नही होती

तेरे ख्यालो के बिना,

तुमने ये कैसे सोचा कि हम

जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना..।



हुस्न वालों को क्या जरूरत है

संवरने की,

वो तो सादगी में भी क़यामत

की अदा रखते हैं।


ये पल भी कितना हसीन है

पास तुम बैठे हो,

और मौसम भी रंगीन है!



कहीं ख़िलाफ़त तो कहीं

बगावतों का मौसम है,

चले आओ मेरे दिल में,

आज चाहतों का मौसम है !



चूम लेती हैं कभी चेहरा

कभी ओठ तुम्हारे

आखिर जुल्फों को तुमने

सर पर जो चढ़ा रखा हैं।



मत लहराया करो अपने

बालो को इतना हर पल

हमें सिर्फ इनसे खेलने

की इच्छा होती हैं।



बालों को जो यूँ घुमा

के पिन लगाती हो,

उसमें मेरा दिल कहीं

खो जाता हैं।



कभी-कभी इरादा, सिर्फ

दोस्ती का होता है,

और पता ही नहीं चलता,

मोहब्बत कब हो जाती है।



40 डिग्री का तापमान

सहन नहीं होता

और मेहरारु चाहिए हमको

सबसे हॉट..!



प्यार तो सिर्फ प्यार है

क्या 16 क्या 50

सुना है चाहत तो 50 की

ही बेमिसाल होती है।



लड़कियों से ज्यादा

आजकल

भाभियां सच्चा प्यार

करती है।



इश्क का नया दौर

आजमाना है।

अब मुझे दो बच्चो की

मम्मी को पटाना हैं।



घर वालों की तो छोड़िए

जनाब,

खुद वही नहीं मान

रही है!!



मैं रोज़ अपनी शर्ट का बटन

तोड़ देता था,

कोई और बहाना ही ना था

तेरे पास आने के लिए |


चेहरे पर मेरे हंसी आ जाती है

जब तू प्यार से मुस्कुराती है।



तेरे लिए ही जीवन की हर आस है,

तेरी हंसी मेरे लिए सबसे खास है।



जरूरी है रूठना और

मनाना महोब्बत में कहतें है

इश्क जवाँ इन्ही अदाओं से

रहते हैं।



कहीं आदत ना हो

 जाए जिंदगी की

इसलिए रोज थोड़ा थोड़ा मरते हैं…🍂❣️🥀



मोहब्बत की क्या अजब बीमारी है,

जिंदगी हमारी और इसमें जान बसी तुम्हारी है..😘❣️🥀




तेरी खूबसूरती को ये आईने क्या बयां कर सकेंगे,

इनके पास वो आंखें नहीं जो मेरी तरह देख सकें.🌿❣️🍂


न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,

तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..❣️🥀



होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,

मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं.🥰🥀


निष्कर्ष। रोमांटिक लव शायरी 

दोस्तों यदि रोमांटिक लव शयरी पढ़कर मजा आया हो तो आप हमारे इस टॉपिक को यानी किसी दोस्तों के पास भीशेयरकरें taki vah bhi romantic love shayari padh sake aur मुझे काफी उम्मीद है कि आप लोगों को यह शायरी काफी पसंद आया होगा। यदि आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।


लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

Get direction


0 Comments