अभी के समय में unknown number call आना आम बात है लेकिन कभी - कभी ऐसे नंबर से कॉल आ जाते है और हमे पता नहीं होता की सामने व्यक्ति कोन है कहा से फोन कर रहा हैं अगर आपके मोबाइल पर अनजान आदमी को कॉल आ रहा है और आप जानना चाहते हैं । आखिर हमें कौन फोन कर रहा कहां से कर है मेरे कहने का मतलब Mobile number se naam aur address Kaise pata kare अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ बने रहें । आज में आपको पुरो विस्तार से बताने वाला हूँ । मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
mobile number name address kaise pata kare
अगर आप Google पर सर्च करेंगे मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे चेक करें तो आपको बहुत सारे article मिल जाएगा । लेकिन कई सारे पोस्ट ऐसे है जो बहुत पुरानी है और सही समय पर update ना होने के करना से वो मैथड वर्क नहीं करता है इसलिए आज में एक ऐसा ट्रिक लेकर आया हूँ जिसकी मदद आप कभी भी किसी का मोबाइल नम्बर से नाम और एड्रेस आसानी से पता लगा सकते है ।
मोबाइल नंबर से naam or address पता करना बहुत आसान है मार्केट में ऐसे कई सारे App और website महजूद है जिसकी मदद सिर्फ mobile number से उसकी details निकाल सकते है । में आपको कुछ App के बारे में बता देता हूँ जिससे आप घर बैठे आसानी से पता कर सकते है आपके नंबर पर कौन कॉल कर रहा और कहां से कर रहा है ।
मोबाइल नंबर से नाम पता करने वाला ऐप - 2025
- Treucaller App
- Truecaller Website
- Mobile Number Tracker Website
- Social Media
इन चारों ऐप और वेबसाइट की मदद से किसी का मोबाइल नंबर से उसका नाम और पता निकाल सकते है अगर उनमें सबसे अच्छा ऐप की बात करे तो सबसे अच्छा Treucaller हैं।
Truecaller से नाम और एड्रेस कैसे पता करें ?
Truecaller दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ऐप में से एक इस ऐप के मदद से आपके मोबाइल पर गलत नंबर से कॉल आने वाले व्यक्ति का लोकेशन आसानी से पता कर सकते है ।
स्टेप : 1 ट्रूकॉलर से किसी अनजान व्यक्ति का नाम और एड्रेस पता करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को आपने मोबाइल में download करना होगा । Truecaller App आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जहां से आप install कर सकते है ।
स्टेप: 2 App को install करने के बाद Get started पर क्लिक करेगें और सभी ऑप्शन को allow किजिए उसके बाद अपना मोबाइल नंबर या email ID से Login करें।
स्टेप : 3 login success होने के बाद Truecaller का इंटरफेस कुछ इस तरह दिखाई देगा अब आपके नंबर पर जो भी कॉल करेगा आपके मोबाइल के डिस्प्ले पर उसका नाम दिखाई देगा या फिर ऐप में जाकर देखे सकते है समाने वाला व्यक्ति कौन है उसका नाम क्या है ।
मोबाइल नंबर से एड्रेस कैसे पता करें ?
यदि आप किसी भी अननोन नंबर का एड्रेस पता करना चाहते है तो में आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, आप सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी का location और address नहीं पता लगा सकते है। और ना ही आने वाले दिनों में ऐसा कोई ऐप आएगा जिससे आप मोबाइल नंबर से उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आप सिर्फ उसका नाम , कौन सा कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहा है , किस राज्य का वो व्यक्ति है ये पता लगा सकते है इसके अलावा और कुछ जानकारी आप उसके बिना नहीं ले सकते है और ना ही कोई वेबसाइट / ऐप आपको जानकारी देगा । अगर आपको लगता है हम किसी ऐप की मदद से किसी का मोबाइल नंबर का पूरी जानकारी ले सकते है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ।
(Note) यदि आप unknown number का नाम company, कहां से कॉल कर रहा है जानकारी लेना चाहते हैं तो में आपको कुछ 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में बता देता हूं जहां से आप कुछ details निकाल सकते है ।
- http://bestcaller.com
- http://trace.bharatiyamobile.com
- http://www.mobilenumbertracker.com
- http://www.bestmobilenumbertracker.com
- https://in.mobiletrackerinfo.com
- http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location
Social Media से Mobile Number Owner का पता कैसे करें ?
आज के समय हर कोई social media जैसे की facebook , Instagram , social networking site का साइट यूज़ तो करता ही है । या हर इंटरनेट यूजर की सोशल प्रोफाइल होती है। हो सकता है आपको जो अज्ञात नंबर से फर्जी कॉल संदेश आ रहा है उसका मालिक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो या उसकी प्रोफाइल मुझे मोबाइल नंबर जोड़ें।
फेसबुक से मोबाइल नंबर के मालिक का पता कैसे करें ?
Mostly हम सब facebook यूज़ करते है so यहा में आपको facebook की मदद अनजान नंबर का उसकी owner का नाम और Address कैसे देखें इनके बारे में step bye स्टेप बताने जा रहा हूँ ।
- सबसे पहले Friend Icon पर क्लिक करें ।
- इसके बाद search box में वो नंबर type करें जिसकी आपको details पता करनी है ।
- अब ये number जिसकी facebook profile add होगा उसकी नाम और address मिल जाएगा ।
यहां पर देख सकते है मेने अपना मोबाइल सर्च किया तो मेरा facebook profile open हो गया इसी प्रकार जिसका नंबर होगा उसकी फेसबुक ओपन हो जाएगा ।
FAQs - Mobile number se naam aur address Kaise pata kare
Q . क्या मोबाइल नंबर से किसी की नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं ?
मोबाइल नंबर से आप सिर्फ नाम और किस company का सिम है वो पता कर सकते है इसके अलावा और कुछ जानकारी हासिल नहीं कर सकते हैं ।
Q . unknown number का लोकेशन कैसे पता करें ?
अगर आपके मोबाइल पर अननोन नंबर से बार-बार कॉल आता है और आप उसका लोकेशन जानना चाहते हैं तो आप इंटरनेट की मदद से उसका लोकेशन नहीं पता कर सकते है इसके लिए आपको FIR नजदीकी पुलिस स्टेशन में करना होगा ।
Q . मोबाइल नंबर से नाम एड्रेस निकाल सकते हैं?
किसी अनजान नंबर का एड्रेस पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना है उसके बाद उस नंबर पर FIR दर्ज करना है उसके बाद पुलिस उसे नंबर का लोकेशन ट्रेस कर सकता है ।
0 Comments