दोस्तों आज की जानकारी में आप लोग को बताने वाला हूं। कि love shayari life do line in Hindi , दोस्तों यदि आप किसी से प्यार करते हैं? और उसके बारे में दर्द भरे या लव से रिलेटेड शायरी सुनना या पढ़ना चाहते हैं । तो आप बहुत ही सही जानकारी को पढ़ रहे हैं। क्यों कि यह लेख में हम इसी के बारे में एक से एक खतरनाक शायरी लेकर आया हूं।
love shayari 😭 life 2 line in hindi
जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!
Read also:-दोस्ती वाला करने वाली लड़कियों के लिए दो लाइन सारे
https://www.bewafashayaris.in/2024/07/love-shayari-english-hindi.html?m=1
2 Line Love Shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!
किसी से सिर्फ इतना मिलो,
जितना वो मिलना चाहता है..
2 Line Love Shayari in English
मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर, उधर भी होगा।
मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए!
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.
जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे!
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.
ये तुमसे किसने कहा
तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो
बस हल्का सा इशारा करना।
नहीं समझ सके नजरों का जादू,
फिर क्या समझोगे मोहब्बत में ओ बाबू।
बड़ी-बड़ी दुनिया छोटे-छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते!
खूबसूरत सा वो एक पल था,
पर क्या करे वो मेरा कल था.
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है!
2 Line Love Shayari in English Hindi
जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो,
अन्दर ही अन्दर फ़िक्र बहुत करते है।
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया!
नखरे तुम्हारे सारी ज़िन्दगी उठायेंगे,
हर बार तुम रूठना और हम मनायेंगे।
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।
थोड़े नादान थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो,
मेरे लिए मेरी “जान” हो तुम!
बेहिसाब हसरतें ना पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिये!
ये तुम जो मेरा हाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो।
love shayari😭 life 2 line
जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे!
किसी की आदत बन जाओ,
मोहब्बत खुद ब खुद हो जाएगी!
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!
Gf ke Liye Shayari 2 Line
किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी,
हम उनके लिए जगे, उन्हें नींद आ गयी!
सब एक चीराग के परवाने होना चाहते हैं,
अजीब लोग हैं दुनिया मे दीवाने होना चाहते हैं!
खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का,
मुलाकाते ना सही आहटें आती रहनी चाहिए!
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं!
अपनी बातों में इश्क़ मिला देते हो,
हकीम भी परेशान हैं कौन सी दवा देते हो!
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे, और पट आये तो हम तेरे।
2-line-love-shayari-in-hindi
बहुत चुपके से दिया था..
उसने गुलाब हमे…
कमबख्त खुशबू ने कोहराम मचा दिया.
Love Shayari😍 2 Line
कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
निष्कर्ष।
कैसा लगा दोस्तों हमारा यह 2 Line Love Shayari in Hindi, उम्मीद करते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा, और अपनी Girlfriend, Boyfriend और दोस्तों में शेयर जरुर करें।
0 Comments