दोस्तों यदि आप YouTube पर काम करना चाहते है और आप जानना चाहते है kitne subscriber paise milte hain तो आप सही लेख पर आए है आज में आपको YouTube पर कितने सब्सक्राइबर हमे कितने पैसे मिलते है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Kitne subscriber paise milte hain
मित्रों यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है की कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते हैं तो में आपके जानकारी के लिए बता सब्सक्राइबर का हमे एक भी पैसे नहीं मिलते हैं और ना ही लाइक , comment करने के पैसे मिलते हैं ।
YouTube से पैसे बनाने के लिए आपके YouTube channel पर 1,000 subscribe, and 4,000 watch time पूरा होना चाहिए हैं उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा । यदि आप ये सोच कर YouTube channel बना रहे है की हमें subscribe पर पैसे मिलते है तो ये आपने dimag से हटा दे ।
देखो दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के लिए सब्सक्राइबर होना बहुत जरूरी हैं यदि आपके channel पर 1,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं और आपके वीडियो पर अच्छी खासी व्यूज आ रहे है तो आप youtube से अच्छा खासा कमा सकते हैं।
1k subscribers on YouTube salary per month in rupees
यदि आपके chenal पर 1k subscribe हो गया है।और आप सोच रहे है इससे महीने का कितना पैसे कमा सकते है। तो में आपको यह बता देता हूं। youtube slarey के हिसाब से पैसा नहीं देता है।आपके video और आपके view ke हिसाब से पैसा देता है।
10,000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
यदि आपका chenal manotaize है और किसी video me व्यूज 10,000 आया है तो आप इस व्यूज से 10 से 20$ तक की कमाई kar पाएंगे हैं ये आपके video पर डिपेंड करेगा कि किस कैटेगरी से है यदि आपका वीडियो loan , technology , mobile, से जुड़ी वीडियो है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है । वहीं सॉन्ग , entertainment , ब्लॉग टाइप के वीडियो है तो इससे आपकी कम कमाई हो सकती है ।
FAQs:
प्रश्न: क्या youtube subscriber के पैसे देते हैं ?
उत्तर: नहीं आपके यूट्यूब चैनल पर चाहे कितने भी सब्सक्राइबर हो आपको पैसे नहीं मिलेगा यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सब्सक्राइबर मैं नहीं रखता है ।
प्रश्न: क्या यूट्यूब लाइव करने के पैसे देते हैं?
उत्तर: नहीं आपके वीडियो पर चाहे कितने भी लाइक हो यदि आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ है तो व्यूज , लाइक , कमेंट किया गया हो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा ।
प्रश्न: यूट्यूब से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं।
उत्तर: देखो दोस्तों यूट्यूब की 1 दिन की कमाई फिक्स नहीं होती है और ये कोई नहीं बता सकता है की हम एक दिन में यूट्यूब से कितनी कमाई कर सकते हैं ।
प्रश्न: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला व्यक्ति
उत्तर: देखो दोस्तों अगर हम बात करें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है तो पहला नाम गौरव चौधरी आता हैं इसका चैनल का Technical Guruji हैं और यह इंडियन youtuber हैं इसकी कमाई की बात करे तो इसकी नेटवर्थ 370 करोड़ है और यह कमाई सिर्फ़ यूट्यूब से की है ।
निष्कर्ष ।
तो दोस्तों अब इस बात का जवाब मिल गया होगा की आखिर में kitne subscriber par paise milte hain और इसके साथ - साथ ये भी आपको जानने को मिला होगा,YouTube से पैसे कमाने के लिए सब्सक्राइबर को होना जरुरी नहीं है आपके वीडियो पर व्यूज होना चाहिए।
लेकिन यदि आपके channel पर 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । तो दोस्तों हम उम्मीद करता हूं आपके सभी सवालों का जवाब इस लेख में मिल गया होगा यदि हमसे कुछ छूट गया है या फिर आप हमसे सवाल पूछना चाहते है तो comment box में बता सकता है ।
0 Comments