Har din kuch naya sikhe

Learn Something New Every Day.

On this blog, you will get complete information about Blogging, SEO, Internet, Life Success, Business Tips and Technology in Hindi.

Best Motivational Shayari? खतरनाक मोटीवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari खतरनाक मोटीवेशनल शायरी दोस्तों आज हम मोटिवेशनल शायरी आप सभी लोग के पास शेयर करने वाला हूं और हमें नए कामों में ऊर्जा दिलाने का काम करती है असफल को सफल बनाने में काफी ज्यादा मदद करती है। हमको भी कामों में सफल पाने के लिए हम लगातार कड़ी से कड़ी मेहनत करते रहते हैं।


 और मेहनत करने वाले को एक न एक दिन भगवान उनके कड़ी मेहनत का फल जरूर देते हैं। लगातार प्रयास करते रहने से हमें सफल बनने में कोई नहीं रोक सकता और हमें कभी भी अपने आपको Demotivate नहीं करना चाहिए 

और मोटिवेट करने के लिए हमें मोटिवेशनल शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए। इसलिए आज का जानकारी में हमने मोटिवेशनल शायरी के बारे में आपको दो लाइन बताने वाला हूं जो कि आपको सफल बनाने में काफी ज्यादा मदद मिले ।


Best Motivational Shayari 


ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस

 हमारी ख्वाइश बदल जाती है,

 उसी तरह कोई बुरा नहीं होता

 बस हमारी सोच बदल जाती है!
Best Motivational Shayari? खतरनाक मोटीवेशनल शायरी

बहाने वे ही बनाते हैं जो ,

अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते


जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,

तो समझ लेना जीत का जुनून,

सर पर सवार है !


जो फकीरी मिजाज रखते हैं

वो ठोकरों में ताज रखते हैं,

जिनको कल की फ़िक्र नहीं

वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।


जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते |

Best Motivational Shayari? खतरनाक मोटीवेशनल शायरी

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं

 ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं



जीतेंगे हम ये वादा करो,

कोशिश हमेशा ज्यादा करो,

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,

मजबूत इतना इरादा करो !
यहां भी पढ़ें।



जिनको कल की फ़िक्र नहीं

वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।


बदल जाओ वक़्त के साथ ,

या वक़्त बदलना सीख लो।

मजबूरियों को मत कोसो ,

हर हाल में चलना सीख लो


सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी

लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा

जब कामयाबी शोर मचाएगी।

Motivational shayari in Hindi

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा

कुछ न होगा तो तज़रबा होगा


नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,

नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,

बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,

बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।


कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता

एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो


जिसका लक्ष्य बड़ा होता है

उसके कदमो में सारा जहां होता है..!


खेल ताश का हो या जिंदगी का

अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,

इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!



अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,

तरीके बदलो, इरादे नहीं!


बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,

जहां से सफलता के हथियार मिलते है!


कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो ख़ास,हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!

 

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी,

तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी,

कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त,

रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी!



यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,

आप तो जा रहे है, पर हमें बहुत याद आयेगे!


सीढियां तो उन्हें मुबारक हो,

जिन्हें सिर्फ छत तक ही जाना है,

मेरी मंजिल तो आसमान है दोस्तों,

मुझे तो रास्ता खुद बनाना है!


असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करो,

या कमी रह गई देखो और सुधार करो!



दिल लगाना है तो किताबो से लगाओ,

बेवफा भी निकली तो मुकद्दर बनाकर जाएगी!

Motivational shayari 2 line


हर दर्द सबक देता ही और हर,

सबक इंसान के बदल देता है!



जो अपने आप को पढ़ सकता है,

वो दुनिया में कुछ भी सिख सकता है!



प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत आपके विचार है,
इसलिए बड़ा सोचे और रोज जितने के लिए प्रयास करे!


हर दर्द सबक देता है और,

हर सबक इंसान को बदल देता है!


Motivational Quotes In Hindi Shayari




कितना भी पकड़ो फिसलता जरुर है,

ये वक्त है साहब बदलता जरुर है!


रख हौसला वो मंजर भी आएगा,

प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!


यदि हार की कोई संभावना ना हो,

तो जित का कोई अर्थ नहीं है!


तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,

तेरी हार तेरे हौसले से तो बड़ी नहीं!




कभी कभी सफ़र ज्यादा

खुबसूरत होती है, मंजिल से!


शिकस्त दी है मौत को, तब जाकर,

जिंदगी की किस्मत संवारी है!


कद बढ़ा नहीं करते, एडिया उठाने से,

ऊँचाइया तो मिलती है सर झुकाने से!


सपने सच होंगे पर इसके लिए,

पहले आपको सपने देखने होंगे!



जब तक जिंदगी में मलाल रहेगा,

कैसे जिंदगी जिए ये सवाल रहेगा!



मंजिले क्या है रास्ता क्या है,

हौसला हो तो फासला क्या है!


किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है दोस्त,

बैठकर सोचते रहने से नहीं!



मजबूत होने में मजा ही तब है,

जब सारी दुनिया कमजोर कर देने पर तुली हो!



दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर है,

खुद के बनाए पिंजरे से बाहर निकल,

देख तू भी एक सिकन्दर है!


क्यूँ याद रखते हो उन बातो को,

जिनसे चोट पहुंचती है जज्बातों को!



जितना इस दुनिया की सुनोगे उतनी ही

खुद की सुनने में तकलीफ महसूस करोगे!


मीठे लोगो से मिलकर जान जाओगे की,

कड़वे लोग अक्सर सच्चे हुआ करते है!


जिंदगी बदलेगी थोड़ा इंतज़ार करो,

रुक क्यूँ गए बार बार वार करो!


समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय दीजिए!


जीवन में हमेशा वेल्युएबल बनो,

अवेलेबल कभी मत बनाना,

नहीं तो केवल इस्तिमाल किए जाओगे!


इस जमाने में सहारा ढूँढने से अच्छा है,

की तुम खुद को मजबूत बना लो!

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,

जहां से सफलता के हथियार मिलते है!


आपकी समस्या आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं है,

इसलिए समस्या ख़त्म करने के लिए जिंदगी ख़त्म मत करो!


इंतज़ार मत करिए साहब,

क्योंकि सही समय कभी नहीं आता!


जो खुद पर विश्वास करना सिख जाता है,

वो फिर कभी ज़माने की बातो से धोखा ना खाता है!



जो तुम्हारी खामोशी न समझ सके,

वो तुम्हारी बातें क्या समझेगा!



निष्कर्ष।


दोस्तों आज का जानकारी में हमने यह बताया है।की मोटिवेशनल शायरी कोई भी असफल काम को सफल बनाने के लिए हमें Motivational shayari  पढ़ने की जरूरत पड़ती है और यदि आप मोटिवेशनल शायरी को पढ़ लेते हैं तो आपको सफल बनने में कोई नहीं रोक सकता है। सफल बनने के लिए हमें दो लाइन मोटिवेशनल शायरी को हर दिन जरूर पढ़ना चाहिए इससे हमें काफी ज्यादा सिख और नॉलेज मिलते हैं।






0 Comments